/// जगत दर्शन न्यूज़
गोपालगंज (बिहार): प्राथमिक शिक्षक संघ गोपालगंज की एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपालगंज से मिलकर आज शनिवार को एनआईओएस के मुद्दे पर विचार विमर्श किया। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा गया कि मंगलवार तक आपलोगों के समस्याओं का समुचित निदान कर दिया जाएगा।
वहीं प्रतिनिधिमंडल में प्रधान सचिव श्री छोटेलाल प्रसाद, जिला अध्यक्ष लाल दीपनारायण राय, उप प्रधान सचिव बंशीधर मिश्र एवं जिला प्रवक्ता रौशन कुमार सहित नीलमणि शाही व प्रकाश नारायण आदि मौजूद रहे।