टीईटी शिक्षक संघ बिहार सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार: डॉ० मनोज
कटिहार (बिहार): जिला मुख्यालय अवस्थित हरिशंकर नायक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ मनोज देव की अध्यक्षता में TSS मूल कोर कमेटी कटिहार की एक आपातकालीन बैठक की गई।
इस मौके पर डॉ० देव एवम् शिवकिशोर ने कहा कि सरकार टीईटी शिक्षकों के साथ बिहार सरकार योगदान काल से ही भेदभाव करती आ रही है। इस भेदभाव को पर्दाफाश करने के लिए तथा अपने हक अधिकार को छीनकर लेने के लिए 17 मार्च को पटना के गर्दनीबाग में होने वाली TSS मूल के महाधरना में बिहार के सभी टीईटी शिक्षक शामिल होंगे। आज के बैठक में मुख्यरूप से 10 सूत्री मांगों पर गहन मंथन व चिंतन करते हुए अपना अपना सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा दो नीति, टेट शिक्षकों के प्रति भेदभाव पूर्ण रवैया, एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों को वेतन कटौती आदि का पर्दाफास किया जाएगा। वहीं एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षक/ शिक्षिकाओं को 31 मार्च2019 तक में ही प्रशिक्षित मनवाने के साथ दस सूत्रीय मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग मे शांतिपूर्ण एकदिवसीय महाधरना में शामिल होने पर चर्चा हुई।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सह प्रदेश वरीय सचिव डॉ०मनोज कुमार देव के साथ जिला महासचिव शिवकिशोर यादव, सोशल मीडिया प्रभारी श्रीमती सुधा कुमारी, जिला वरीय सचिव दीपक कुमार, कदवा प्रखंड के उपाध्यक्ष राज प्रियदर्शी, मनिहारी प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान, आदि गणमान्य पदधारियों के अलावे रविंद्र कुमार, अवधेश कुशवाहा, राहुल कुमार आदि संघीय नेता मौके पर मौजूद थे। इन सभी शिक्षकों में जन आक्रोश खुली आंखों से देखने को मिली और बिहार सरकार से दो-दो हाथ करने के लिए कमर कसने का वादा किया।