डॉ आनंदी सिंह रावत को मिला "ओजस्विनी" नारी सम्मान!
/// जगत दर्शन न्यूज़
मुबंई में पली बढी शिक्षिका डॉ आनंदी सिंह रावत को मिला ओजस्विनी" नारी सम्मान! शिक्षण एवं सामाजिक विकास के कार्यो को ध्यान में रखते हुये, मुंबई स्थित सुरभि साहित्यिक संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को डॉ आनंदी सिंह रावत को उनके सराहनीय प्रयास के लिए "ओजस्विनी नारी "सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस दौरान समन्वयक सुश्री सुमंगला 'सुमन'स्वेदश संस्थान, भारत के अध्यक्ष/निदेशक एस. बी. सागर प्रजापति, सुश्री सुनिता कुभारे, शांति फाऊँडेशन सुनिल कुमार आनंद, तथा सुरभि साहित्यिक संस्थान, भारत के अध्यक्ष प्रसाद राव जामि आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।