जिला कलक्टर ने की बीआरकेजीबी की तारीफ! क्षेत्रीय प्रबंधक सिहाग ने जिला कलक्टर को दी बधाई!
झुंझुनू (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के समापन पर राज्य सरकार द्वारा आईएम शक्ति योजना में प्रदेश स्तर पर प्रथम आने पर जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के सम्मानित होने पर बुधवार को बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक यानी बीआरकेजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक सज्जन सिंह सिहाग ने उन्हें मिलकर बधाई दी।
इस मौके पर जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने आईएम शक्ति योजना में बीआरकेजीबी के योगदान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस योजना का आम जन तक लाभ पहुंचाने में बीआरकेजीबी ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गौरतलब है कि आईएम शक्ति योजना के तहत राज्य सरकार की 15 फ़ीसदी हिस्सेदारी वाली बैंक बीआरकेजीबी द्वारा दो तिहाई से अधिक स्वीकृत किए गए हैं। जिले में स्वीकृत 485 में से 338 ऋण यानी 69.69 फ़ीसदी ऋण बीआरकेजीबी द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। इस मौके पर जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह और प्रबंधक संदीप ढाका भी मौजूद रहे।