सारण: अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: पहलेजा ओपी के थाना प्रभारी विश्व मोहन राम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार तस्कर सोनपुर थाना के ही चकदरिया गांव निवासी बबन राय का पुत्र जितेंद्र कुमार बताया जाता है। वही गिरफ्तारी के मौके उसके पास से 5लीटर शराब भी मिला है। वहीं पुलिस ने आगे की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि होली में शराब पीने वाले एवं बेचने वालों का खैर नही है। उक्त मौके पर दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।