होली एवं शब्बेबरात का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: स्थानीय पुलिस प्रशासन की सक्रियता एवम लोगों की जागरूकता से माँझी में होली एवं शब्बेबरात का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। शब्बेबरात को लेकर इबादतगाह तथा मस्जिदों को सजाया गया था तथा समुचित रौशनी की ब्यवस्था की गई थी जहां लोगों ने रात में जागकर अपने पूर्वजों की इबादत की। उधर होली पर्व के अवसर पर अलग अलग गांवों में युवकों ने रंग अबीर गुलाल तथा कीचड़ आदि का जमकर प्रयोग किया तथा कुर्ता फाड़ होली खेली। स्थानीय बहोरन सिंह के टोला गांव के लोगों ने धार्मिक स्थलों के अलावा चौक एवम सरयू नदी के किनारे घण्टों होली गाकर अपने पूर्वजों द्वारा स्थापित परम्परा का सम्मान किया। होली के मद्देनजर माँझी थाना पुलिस तथा उत्पाद विभाग के पुलिस कर्मी सक्रिय एवम मुस्तैद रहे। होली के मद्देनजर मांस मछली की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई।