सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के इनायतपुर पंचायत के हाथी राय के टोला सड़क के किनारे एक मूर्ति की जमीन से निकलने की खबर मिल रही है। पंचायत के उपसरपंच राघव सिंह ने बताया कि इस अद्भुत मूर्ति के जमीन से निकलते ही, यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसे देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। महिलाएं एवं पुरुष पहुंच कर लड्डू का भोग लगा पूजा अर्चना कर रहे हैं।
वहीं इनायतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह व वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि राजेश ठाकुर ने भी पहुंच कर जायजा लिया। इसे देख तरह तरह के चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे गणेश भगवान की मूर्ति बता रहे हैं तो कोई कुछ और। उक्त मौके पर बब्लू सिंह, उमेश सिंह, भरत सिंह, रविंद्र सिंह, मनन सिंह एवं दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं।