अब सदन में उठेगी शिक्षकों की आवाज! समरेन्द्र बहादुर सिंह ने किया सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार बने शिक्षकों के बीच के शिक्षक समरेंद्र बहादुर सिंह। आज शुक्रवार को डॉ भीमराव अंबेडकर आदमकद प्रतिमा पर मालार्पण करके पूर्वनिर्धारित स्थल पर नामांकन में पहुंचे समरेंद्र बहादुर सिंह।
नामांकन के पश्चात उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज तक विधान परिषद में शिक्षकों की आवाज किसी ने भी नहीं उठाया। सिर्फ उनके आवाज को दबाया गया है। अब मौका आया है। शिक्षकों की आवाज बनकर जाएंगे सदन में। सारण जिला के शिक्षकों ने संकल्प लिया है कि अबकी बार उन्हें ही अपना बहुमूल्य मत देकर सदन में भेजने का कार्य करेंगे। इसके लिए सभी संकल्पित है। वहीं पाँच जिलों के शिक्षकों ने आह्वान किया कि अबकी बार हमारे बीच के शिक्षक जाएंगे सदन में! सारण जिला के 20 प्रखंडों से आए हुए नेताओं ने गांव-गांव घूमकर बेरोजगार स्नातक साथी, नौजवान स्नातक साथी तथा जिले में अधिवक्ताओं की आवाज, शिक्षकों की आवाज बनकर पहुंचेंगे सदन में।
इसी दौरान प्रखंड अध्यक्ष शिक्षक हवलदार माँझी ने कहा कि सारण के सभी शिक्षक साथियों ने समरेंद्र बहादुर सिंह जी को सदन में भेजने का संकल्प ले लिया है। इस बार उनकी जीत पक्की है।
वहीं उनके नामांकन में शिक्षक नेता रविंद्र ठाकुर, कन्हैया राम, जहीरूद्दीन अंसारी, प्रखंड सचिव पंकज प्रकाश सिंह, शिक्षक नेता निजामुद्दीन अंसारी, बृजेश यादव, सुमित जाधव, मनोज यादव, कन्हैया जाधव, नगर प्रखंड अध्यक्ष शशि चौधरी सहित सैकड़ों शिक्षक व मतदाता उपस्थित रहे।यूट्यूब पर देखें पूरी खबर!