"नारी रत्न सम्मान" से सम्मानित हुई डॉ कविता परिहार!
बारां (राजस्थान): "नारी रत्न सम्मान 2023" से सम्मानित हुई नागपुर की डॉ कविता परिहार। फ्रेंड्स महिला क्लब राजस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्षा सपना गोयल जी ने डॉ कविता परिहार के कार्यों का आकलन करते हुए उन्हें "नारी रत्न सम्मान 2023 "से सम्मानित किया। डॉ कविता परिहार ने फ्रेंड्स महिला क्लब की राष्ट्रीय अध्यक्षा सपना गोयल जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर शक्ति स्वरूपा यह सम्मान से मुझे सम्मानित किया गया।
..............................