रेलभूमि में स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर! सारण क्षेत्र के लिए नीलामी प्रारम्भ! ऐसे करें आवेदन!
रिपोर्ट: वीरेश सिंह
वाराणसी पूर्वोतर रेलवे प्रशासन द्वारा स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु सहायक मंडल इंजीनियर छपरा के अधिकार क्षेत्र में स्टेशनों में मध्य ब्लॉक खण्ड की लाईन के दोनों तरफ पड़ने वाले रेल भूमि में स्थित फलदार वृक्षों, ताड़ी के वृक्षों, घास/खरपतवारों एवं पोखरों में मछियारी के 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2026 प्राधिकार की नीलामी 11 अप्रैल 2023 को 11:00 बजे से 15:30 बजे तक सहायक मंडल इंजीनियर/ छपरा में की जाएगी। यदि कोई नीलामी अपरिहार्य कारणों अथवा उचित बोली न आने के कारण शेष रह जाती है तो बची हुई नीलामी 18 अप्रैल को सहायक मंडल इंजीनियर/ छपरा में उपरोक्त समय पर की जायगी।
नीलामी सूचना संख्या 03/2023 रेल भूमि में स्थित फलदार वृक्षों, ताड़ी के वृक्षों छपरा से छपरा कचहरी, छपरा कचहरी से राजापट्टी, राजापट्टी से थावे, थावे से तमकुहीरोड तथा तमकुहीरोड से कप्तानगंज प्रवेश शुल्क 500 रुपया तथा धरोहर राशि 3000 रुपया निर्धारित की गई है। नीलामी सूचना संख्या 04/2023 घास/ खरपतवारों छपरा से सिधवलिया, थावे से तमकुहीरोड तथा तमकुहीरोड से कप्तानगंज पर प्रवेश शुल्क 500 रुपया तथा धरोहर राशि 3000 रुपया निर्धारित की गई है तथा नीलामी सूचना संख्या 02/2023 रेल भूमि/ मछियारी छपरा कचहरी से मसरख के लिए प्रवेश शुल्क 500 रुपया तथा धरोहर राशि 5000 रुपया निर्धारित की गई है। इस नीलामी सूचना के अंतर्गत प्रवेश शुल्क नॉन-रिफंडेबल एवं धरोहर की राशि रिफंडेबल होगी।
इच्छुक व्यक्ति नीलामी की सूचना एवं शर्तो को पूर्वोतर रेलवे की वेवसाइट www.ner.indianrailways.gov.in पर देख कर आवेदन कर सकते है।