सारण: ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म! जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): वाराणसी रेल मंडल के अंतर्गत आनेवाले सीवान जिले के जीरादेई रेलवे स्टेशन के बीच सारण की एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। प्रसव पीड़ा के पश्चात रेल पुलिस और सहयात्री महिलाओं के सहयोग से सुरक्षित डिलीवरी हुई जिसमें जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताये जाते हैं। प्राथमिक परीक्षण के पश्चात अब दोनों सदर अस्पताल सारण में चिकित्सकों की देखरेख में है।
बताया जाता है कि सारण के कोपा थाना क्षेत्र के अलवर मोड़ निवासी संतोष शर्मा और उनकी पत्नी ममता शर्मा दिल्ली के आनंद बिहार टर्मिनल से सीतामढ़ी तक जाने वाली 14006 डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस से अपने घर सारण आ रहे थे। इसी दौरान ट्रेन यूपी से बिहार के ठीक पहले रेलवे स्टेशन मैरवा पहुंची जहां ममता शर्मा को प्रसव पीड़ा होने लगी। ट्रेन जैसे ही जिरादेई रेलवे स्टेशन पहुंची ममता शर्मा ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया। बच्चे की किलकारी ट्रेन की बोगी में गूंज उठा तथा खुशहाली छा गयी।