आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे में दो आरोपी गिरफ्तार!
रायसिंहनगर (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: रायसिंहनगर के श्रीविजयनगर में सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी निगरानी! SP पारिस देशमुख के आदेशों पर पुलिस की सख्ती। आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे में दो आरोपी गिरफ्तार! 12 बोर अवैध पिस्तौल सहित सुखविंदर सिंह उर्फ काका को किया गिरफ्तार। वहीं अशोक उर्फ गांधी को सोशल मीडिया पिस्तौल सहित फोटो डालने पर किया गिरफ्तार। ASI लालचंद शर्मा, कॉन्स्टेबल बीरूराम व मुकेश ने गश्त के दौरान की कार्यवाही! धानमंडी-शिवपुरी मार्ग पर कार्यवाही को दिया अंजाम। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर SHO रामचंद्र कस्वा को सौंपी जांच।