पदमपुर: सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी दोनों की मौत!
पदमपुर (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: गंगानगर मार्ग पर पेश आया बड़ा सड़क हादसा, CC हैड के पास ट्रक और बाइक आपस में भिड़े। बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत! पति-पत्नी के शवों को लाया गया पदमपुर CHC! मृतक बताए जा रहे पदमपुर के जलोकी गांव के निवासी!
घटना के बारे बताया जाता है कि पदमपुर श्री गंगानगर मार्ग के सीसीहेड के पास ओवरलोड ट्रक से बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ही मृतक पति-पत्नी पदमपुर के गांव जलोकी के बताए जा रहे हैं, जिनके शवों को 108 एंबुलेंस की सहायता से पदमपुर के CHC मोर्चरी रूम में रखवाया गया है। दूसरी तरफ ओवरलोड ट्रक और ट्रक चालक को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कब्जे में ले लिया। दोनों ही मृतक पति पत्नी श्री गंगानगर से पदमपुर की ओरआ रहे थे और ट्रक पदमपुर से श्री गंगानगर की ओर जा रहा था। यहां सीसी हैड के पास दोनों में भिड़ंत हुई है। पुलिस के लिए बड़ा सवाल:-पदमपुर क्षेत्र में लगातार पुलिस गश्त करते हुए छोटे-मोटे वाहनों का चालान कर रही है। यहां तक रेडी ठेला लगाने वालों को भी नहीं छोड़ा जा रहा इस सड़क हादसे में ओवरलोड ट्रक चालक की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। अधिक ओवरलोडिंग होते हुए ट्रक अपना संतुलन नहीं बना पाया और श्रीगंगानगर की तरफ से पदमपुर की ओर आ रहे पति पत्नी की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों ही पति पत्नी की मौके पर मौत हो गई। सवाल आखिर ओवरलोड ट्रकों को क्यों दी जा रही इतनी छूट।