सारण:मजदूरी कर चार दिनों से घर वापस नही आया दिलीप! अनहोनी की आशंका!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के कौरुधौरु निवासी साहेब भगत का 29 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार चार दिनों बाद भी वापस अपने घर नही लौटा है। उसकी माता सरिता देवी ने माँझी थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र को ढूंढ निकालने में पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस को दिए आवेदन में महिला ने बताया है कि उसका पुत्र छपरा शहर के गुदरी बाजार में प्रतिदिन मजदूरी करने जाता था लेकिन मजदूरी करने के बाद शाम को वह लौट आता था। वह पिछले बुधवार को घर से खाना खा कर गया लेकिन शाम को वापस नही आया। अगले दिन से परिजन छपरा शहर तथा अपनी रिश्तेदारी में उसे ढूंढ रहे हैं, लेकिन अबतक कुछ पता नही चल सका है। थाना में दिए आवेदन में महिला ने इस बात की आशंका जताई है कि उसके पड़ोसी उसके पुत्र के साथ किसी अज्ञात अनहोनी को अंजाम भी दे सकते हैं चूंकि घर की जमीन को लेकर पड़ोसियों से उनका विवाद चल रहा है।