हत्या मामले मे मांझी विधायक सत्येंद्र यादव सहित अन्य छह आरोपी बरी!
हत्या मामले मे मांझी विधायक सत्येंद्र यादव सहित अन्य छह आरोपी बरी!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय सह विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए नलिन कुमार पाण्डेय ने आज मंगलवार को न्यायालय में कोपा थाना कांड संख्या 54 /2007 के सत्र वाद संख्या 552 A/07 हत्या मामले में मांझी के माकपा विद्यायक डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद यादव, दिनेश पंडित सुदामा साह रघुवीर साह सुनील साह व राजेश राम को संदेह का लाभ देते हुए रिहा कर दिया। बचाव पक्ष की ओर से न्यायालय में रमेश कुमार तिवारी व संतोष कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
कांड के सूचक मृतक के पिता गणेश सिंह ने अपने पुत्र तारकेश्वर सिंह की हत्या को लेकर वर्तमान माँझी विधायक सत्येंद्र यादव, सुदामा साह, पूर्व मुखिया दिनेश पंडित, सुनील साह, रघुवीर पंडित तथा राजेश राम के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी 2 जुलाई 2007 दर्ज कराई थी।
अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक ध्रुप देव सिंह, सूचक की ओर से हरिमोहन सिंह, अनील सिंह, रवि राउत भी न्यायालय में उपस्थित थे।