जितेन्द्र स्वामी ने पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव को किया श्रद्धा सुमन अर्पित!
सारण (बिहार): संवाददाता वीरेश सिंह: शुक्रवार की शाम माँझी के चैनपुर पहुँचकर कुँअर वाहिनी के अध्यक्ष व महाराजगंज लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी जितेन्द्र स्वामी ने पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने पूर्व विधायक को माँझी का गांधी तथा समरस समाज का प्रणेता बतलाया। मौके पर पूर्व मुखिया सत्यनारायण प्रसाद यादव माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी ई सौरभ सन्नी संदीप रौशन बीडीसी प्रतिनिधि सुनील पाण्डेय अनिल कुमार तथा राजनाथ ठाकुर समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।