नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा स्वयंसेवकों के लिए तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ!
सिवान (बिहार) संवाददाता श्रीकांत सिंह: नेहरू युवा केंद्र सिवान के तत्वावधान में युवा स्वयंसेवकों के लिए तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आंदर ढाला स्थिति उजाला होटल में मुख्य वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट की डॉ अनुराधा कुमारी, फारमर फेस के सीईओ मोहन मुरारी सिंह, नेहरू युवा केंद्र के जिला पदाधिकारी कार्तिक सिंगला, डीएवी पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अविनाश कुमार, सुरेश यादगार फाउंडेशन के सचिव डॉ संदीप यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प समर्पित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। कार्यक्रम में आए मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षकों को कार्तिक सिंगला ने अंगवस्त्र एवं मोमेंटो भेंट कर उनका सम्मान किया। मोहन मुरारी सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास में युवाओं के योगदान पर कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए साथ ही सभी युवाओं को जैविक खेती की विशेषताओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया तथा विष रहित फल, सब्जियां व अन्न उत्पादन एवं उपयोग तथा उसके बेहतर परिणाम के बारे में बताया। वहीं वरीय साइंटिस्ट डॉ अनुराधा कुमारी ने नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों को आज की पीढ़ी में खानपान की अच्छी आदतें और उनमें सुधार के तरीके बतलाए। डॉ अविनाश कुमार ने डिजिटल साक्षरता एवं स्मार्टफोन के सदुपयोग पर चर्चा करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी स्मार्टफोन का प्रयोग करते हुए पिक एंड चूज के आधार पर अच्छे पोर्टल से ज्ञानार्जन कर अपना ज्ञानवर्धन कर सकती है। इसके लिए उन्होंने स्वयं जैसे कई पोर्टल के नाम सुझाए। अधकचरे जानकारी से बचने की भी युक्ति बताई। कार्तिक सिंगला ने युवाओं में जोश भरा और कहा कि युवाओं के इस देश में युवा नेतृत्व को राइट डिसीजन और राइट डायरेक्शन की जरूरत है। जिसका पहल नेहरू युवा केंद्र सिवान कर रहा है। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के सैकड़ों वर्तमान एवं पूर्व के स्वयंसेवक मौजूद रहे।