श्रेयस रंजन के जन्मदिवस पर सैकड़ों लोगों ने पहुँच कर दिया आशीर्वाद!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिला के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन के पुत्र श्रेयस रंजन के चौथे जन्मदिवस पर सैकड़ो लोगों ने पहुँच कर दिया आशीर्वाद व व्यक्त की शुभकामनाएं। श्रेयस के जन्मदिवस की पार्टी उनके ननिहाल जलालपुर प्रखंड के मंगोलापुरा में रखी गयी थी। पार्टी में पहुंची बड़ी हस्तियाँ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी आगत अतिथियों को नास्ते के बाद केक काटा गया। इस दौरान बिहार के जाने माने गायक उदय शंकर सिंह ने गीत गाकर शुभकामनाएं व्यक्त किया।
वहीं कार्यक्रम में सारण के राजद उपाध्यक्ष विजय सिंह, माँझी के पूर्व उपप्रमुख राम किशुन सिंह, सुनील सिंह, पत्रकार मनोज सिंह, पत्रकार संजीव शर्मा, पत्रकार अमीत कुमार, डां अमीत तिवारी व गुड्डू सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।