इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में रिंकी 435 अंक के साथ सारण टॉप टेन में!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के कोहड़ा बाजार निवासी तारकेश्वर प्रसाद एवं रेणु देवी की पुत्री रिंकी कुमारी उर्फ अंजली ने बिहार इंटरमीडिएट साइंस (BSEB) की परीक्षा में 87 प्रतिशत (435) अंक के साथ प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल कर मांझी प्रखंड का नाम रौशन किया है। वहीं सारण के टॉप 10 में स्थान बनाने में सफल रही है। नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर के प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए कहा है कि रिंकी ने इंटरमीडिएट साइंस में बेहतर प्रदर्शन कर कालेज का भी मान बढ़ाया है। रिंकी आगे अपनी पढ़ाई पूरी कर ऑफिसर बनना चाहती है।
मैट्रिक की परीक्षा में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी रिंकी की सफलता पर आइडियल पब्लिक स्कूल कोहड़ा के निदेशक धर्मेंद्र प्रसाद व प्राचार्य चंदन कुमार, कैरियर कोचिंग सेंटर के निदेशक अविनाश सिंह, आदर्श उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार शर्मा, रमाकांत प्रसाद समेत बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी है। वहीं महम्मद जलील की पुत्री सोनम परवीन, रामईश्वर प्रसाद की पुत्री रेखा कुमारी, नसीरा के प्रमोद कुमार प्रसाद के पुत्र अनीश कुमार ने भी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है।