बुढ़िया माई मन्दिर परिसर में 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम सम्पन्न!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के महम्मदपुर स्थित बुढ़िया माई मन्दिर परिसर में 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम सम्पन्न हो गया। पूर्णाहुति के अवसर पर गायक परशुराम ब्यास, दिलीप साहनी व शैलेन्द्र ठाकुर आदि ने आकर्षक भजन सोहर व चैता आदि गाकर स्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। इससे पहले गायकों ने फिल्मी व पारम्परिक धुनों पर अष्टयाम गाकर आसपास के वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
उक्त मौके पर पूर्व विधायक व राजद नेता रणधीर सिंह, भाजपा नेता प्रमोद सीग्रीवाल, मुखिया मनीष कुमार सिंह, शैलेन्द्र उपाध्याय, पूर्व मुखिया नारायण उपाध्याय, शम्भू प्रसाद, जदयू नेता निरजंन सिंह, धर्मेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र यादव, तेज कुमार सिंह, नीरज सिंह एवम रामजी प्रसाद आदि मौजूद थे। पत्रकार नितेश कुमार सिंह एवम योगेन्द्र यादव ने अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। संचालन हरेन्द्र सिंह ने किया।