रोटी बैंक पटना द्वारा लगभग 300 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को हुआ भोजन वितरण!
पटना (बिहार): शनिवार जिओ फाउंडेशन द्वारा संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम "रोटी बैंक पटना" के सक्रिय सदस्य द्वारा लगभग 300 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण हुआ।
हर दिन की भांति इस शनिवार भी ज्ञान भवन से शुरू होकर बापू सभागार होते हुए पूरी गांधी मैदान गोलार्ध घूम कर एवं एनआईटी घाट पटना पर जरूरतमंदों को भोजन दिया गया।
कार्यक्रम के संचालक युवा समाजसेवी योगीराज आर्यन ने कहा संस्था द्वारा नए समाजसेवियों एवं युवाओं को मानव सेवा करने की उत्साह एवं प्रशिक्षण देने के कार्य करती आ रही है। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुदर्शन कुमार एवं समय दान सेवक राजेश कुमार, मनोज कुमार, पप्पू कुमार एवं किशोर कुमार मौजूद थे