एकनली बंदूक के साथ माँझी में बाइक सवार 3 युवक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के माँझी थाना पुलिस ने एक एकनाली बंदूक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया हैं। गिरफ्तार युवक मांझी थाना क्षेत्र के गुर्दाहां खुर्द गांव निवासी सदरे आलम के पुत्र इमरान आविद खां तथा आदिल खां एवम रुकमुद्दीन खान के पुत्र अदनान खान बताये जाते हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया है कि सारण एसपी के निर्देश पर गुरुवार की शाम को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के माड़ीपुर गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच एक ही बाइक पर सवार तीन युवक मांझी की तरफ आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा बाइक को रोकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार युवक भागने लगे, लेकिन वाहन जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी ने उन्हें रोक कर जांच किया तो बाइक पर बोरे में छुपाकर रखा गया एक एकनाली बंदूक बरामद किया गया।
बरामद बंदूक के संबंध में तीनों युवकों से पूछताछ की गई तो तीनों ने अलग-अलग जबाब दे कर पुलिस को गुमराह करने लगे। तीनों से बंदूक से संबंध के कागजात की मांग की गयी तो उनके द्वारा कोई बैध कागजात प्रस्तुत नही किया गया। जब्त बंदूक का नम्बर रगड़कर मिटा दिया गया था। पुलिस को अंदेशा है कि बंदूक लूटी गई हो सकती है। बंदूक का कागजात तथा संतोष जनक जबाब नहीं मिलने पर पुलिस ने तीनों युवकों को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को तीनो को जेल भेज दिया।