एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ सरकार कर रही है अन्याय!
/// जगत दर्शन न्यूज़
गोपालगंज (बिहार): जिला शिक्षा विभाग के बुनियादी विद्यालय के परिसर में NIOS ट्रेंड शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश जी के पत्रानुसार एनआईओएस ट्रेंड शिक्षको नवनियुक्त कर वेतन कटौती जो बात चल रही है उस पर काफी विचार विमर्श हुआ। इस बात को भी शिक्षक दिनेश ने पुरजोर तरीके से रखते हुए कहा कि इन सर्विस टीचर्स को ट्रेंड करने की जिम्मेदारी सरकार की थी। सरकार द्वारा चयनित संस्था NIOS से शिक्षको ने सफलता पूर्वक तय समय मे प्रशिक्षण पूरा किया। अतः शिक्षक कही से दोषी नही है।
अमलेश गुप्ता जी ने बताया कई ऐसे भी शिक्षक यहां पहुचे हुए है, जिनकी स्टडी की गलतीं किसी अन्य कारण से 22.05.19 के बाद परिणाम प्रकाशित हुआ। उनकी जनवरी माह की इंक्रीमेंट विभाग द्वारा चुपके से काट लिया गया है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के वार्ता से पता चला कि VC द्वारा बिल्कुल स्पष्ट किया जा चुका है। सभी तरह के NIOS शिक्षको की उनके योगदान की तिथि से पुनर्नियुक्ति की जाएगी। मतलब साफ है सरकार एवं इनके पदाधिकारी जान बूझकर NIOS शिक्षको को प्रताड़ित एवं शोषण करना चाहती है। साथियों अब घर में बैठे रहने से कुछ नही होगा। सड़क पर आंदोलन के लिए तैयार हो जाइए। नही तो आनेवाला समय बहुत बुरा होने जा रहा है।
उक्त बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये शिक्षको में उमेश कुमार, अनिल कुमार, कौसर अली, दिनेश कुमार महतो, रंजीत कुमार, अभय कुमार, प्रदुम्न कुमार गुप्ता, सोनेलाल, राजीव कुमार प्रसाद, मोहम्मद मजीद हुसैन, शैलेन्द्र कुमार, नौशाद अली, शशि शेखर कुमार राम, इंद्रजीत महतो, रविन्द्र यादव, धनन्जय कुमार आदि सैकड़ो शिक्षक शामिल हुए।