नंबर नहीं देने पर लड़की पर एसिड फेंकने की कोशिश! दुकान पर खड़े युवक ने रोका, छीना-झपटी में झुलसा हाथ।
/// जगत दर्शन न्यूज़
बोरावड़ (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: मकराना के बोरावड़ कस्बे में शनिवार दोपहर एक मनचले युवक ने स्कूल की छात्रा पर एसिड फेंकने की कोशिश की। इस दौरान वहां खड़े युवक ने आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान युवक के हाथ पर एसिड लग गया और जख्मी हो गया। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। साथ ही घायल युवक को बोरावड़ के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां उसको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
शनिवार सुबह से युवती का पीछा कर रहा था आरोपी युवक!
जानकारी के अनुसार युवती रोजाना बोरावड़ में स्कूल में पढ़ने आती है। शनिवार को आरोपी सलीम पुत्र राजू नारिया (31) उसका सुबह से ही पीछा करने लग गया। दोपहर दो बजे युवती हाथीगेट के पास एक पंक्चर की दुकान पर आकर खड़ी हो गई। उसने वहां मौजूद युवक सोहेल को बताया कि उसे सामने खड़ा युवक परेशान कर रहा है। इस दौरान आरोपी सलीम वहां आया और युवती से कहा कि अपने मोबाइल नंबर दे दो । उसने अपने मोबाइल में युवती का फोटो खींचने का भी प्रयास किया। इस पर दुकान पर बैठे युवक सोहेल ने सलीम को फटकार लगाई जिस पर दोनों में तनातनी हो गई। पास से गुजर रहे लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और आरोपी सलीम की पिटाई कर दी।
गुस्से में घर गया और एसिड की बोतल उठा लाया आरोपी!
इस पर सलीम गुस्से में घर गया और एसिड की बोतल ले आया। उसके आने तक युवती के गांव की बस नहीं आई थी। जिस कारण वह पंक्चर की दुकान पर ही बैठी रही। आरोपी ने आते ही सबक सिखाने की बात कहते हुए तेजाब डालने की धमकी दी। अनहोनी की आशंका में युवक सोहेल ने आरोपी को पकड़ लिया और एसिड की बोतल छीनने का प्रयास किया। छीना झपटी में तेजाब उछलकर सोहेल के हाथों में लग गया। जिससे वह झुलस गए। इस दौरान लोगों ने आरोपी सलीम को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना की। जिस पर हेड कांस्टेबल चेनाराम और मदनगोपाल मौके पर पहुंचे और आरोपी सलीम को हिरासत में लिया। साथ ही घायल का सीएचसी बोरावड़ में पहुंचाया। घटना के बाद युवक सोहेल ने मामला दर्ज कराया है।
शराब के नशे में था सलीम!
सोहेल ने थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि दोपहर 2 बजे वह घर के बाहर बैठा था। तब एक लड़का शराब के नशे एक लड़की को छेड़ रहा था। लड़की ने उससे मदद मांगी और बताया सलीम नारिया उसे परेशान कर रहा है। इसपर उसने सलीम को टोका तो उसने गाली गलौच कर कहा तू यही रुक अभी आता हूं। वह वापस आया तो उसके हाथ में तेजाब की बोतल थी। आते ही उसने उसपर तेजाब डाल दिया। सोलेन ने बताया कि सलीम बदमाश प्रवृत्ति का है और आए दिन लोगों के साथ छेड़खानी करता रहता है। आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट मिली है, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।