रेलवे यात्री कृपया ध्यान दें, गाड़ियों में हुआ बदलाव!
रिपोर्ट: वीरेश सिंह
/// जगत दर्शन न्यूज़
वाराणसी रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से दिये गये निम्नलिखित गाड़ियों के प्रायेगिक ठहराव को अगली सूचना तक निम्नवत् बढ़ाया जायेगा।
- निहालगढ़ स्टेशन पर 15 जुलाई, 2023 तक 14612/14611 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-गाजीपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस का दिया गया प्रायोगिक प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक बढ़ाया जायेगा।
- उन्नाव स्टेशन पर 05 अगस्त, 2023 तक 12566/12565 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस का दिया गया प्रायोगिक प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक बढ़ाया जायेगा।
आगामी त्यौहारों के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 08183/08184 सांतरागाछी जंक्शन - बलरामपुर - सांतरागाछी जंक्शन होली विशेष रेलगाड़ी का संचालन एक ट्रिप में करने का निर्णय लिया है। 08183 सांतरागाछी जंक्शन से दिनांक 06.03.23 को 01 ट्रिप तथा 08184 बलरामपुर से दिनांक 08.03.23 को 01 ट्रिप में चलाई जाएगी। इस गाड़ी का संचलन निम्नलिखित ठहराव एवं समयानुसार किया जायेगा।
सांतरागाछी जंक्शन-बलरामपुर (08183) सांतरागाछी जंक्शन से दिनांक 06.03.23 सोमवार को 20:30 बजे प्रस्थान कर खड़गपुर से 22:10 बजे दूसरे दिन मंगलवार को टाटानगर से 00:06 बजे,पुरुलिया से 01:50 बजे,भोजूडीह से 02:50 बजे,नेताजी सुभाषचंद्र बोस जं गोमो से 04:25 बजे,कोडरमा से 05:37 बजे,गया से 07:07 बजे,सासाराम से 08:22 बजे,पं दीनदयाल उपाध्याय जं से 10:25 बजे,वाराणसी जं से 11:55 बजे,मऊ से 13:40 बजे,भटनी से 14:50 बजे,देवरिया सदर से 15:20 बजे,गोरखपुर जं से 18:00 बजे,आनन्द नगर से 18:47 बजे, सिद्धार्थ नगर से 19:09 बजे, बढ़नी से 19:50 बजे,तुलसीपुर से 20:53 बजे छुटकर 22:00 बजे बलरामपुर पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में बलरामपुर - सांतरागाछी जंक्शन (08184) बलरामपुर से दिनांक 08.03.23 बुद्धवार को 08:45 बजे प्रस्थान कर तुलसीपुर से 09:25 बजे,बढ़नी से 10:20 बजे, सिद्धार्थनगर से 11:09 बजे, आनंदनगर से 12:10 बजे, गोरखपुर जं 13:30 बजे,देवरिया सदर से 14:38 बजे, भटनी से 15:05 बजे, मऊ से 16:20 बजे, वाराणसी जं 18:40 बजे, पं दीनदयाल उपाध्याय जं से19:30 बजे, सासाराम से 20:32 बजे, गया जं से 20:05 बजे, कोडरमा से 23:27 बजे दूसरे दिन गुरुवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस जं गोमो से 01:08 बजे, भोजूडीह से 02:12 बजे, पुरुलिया से 03:10 बजे, टाटानगर से 05:20 बजे, खड़गपुर से 07:55 बजे छुटकर 10:05 बजे सांतरागाछी जंक्शन पहुँचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में - एसी तृतीय श्रेणी -18, एसी द्वितीय श्रेणी -2, एल डबल्यूएल आर आर एम के -2 कोचों समेत कुल 22 कोच लगेंगे।
आगामी त्यौहारों के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत रखते हुए रेलवे प्रशासन 08028/08027 राँची जंक्शन-बलरामपुर-राँची जंक्शन होली विशेष रेलगाड़ी का संचालन एक ट्रिप में करने का निर्णय लिया है। 08028 राँची जंक्शन से दिनांक 05.03.23 को 01 ट्रिप तथा 08027 बलरामपुर से दिनांक 07.03.23 को 01 ट्रिप में चलाई जाएगी। इस गाड़ी का संचलन निम्नलिखित ठहराव एवं समयानुसार किया जायेगा।
राँची जंक्शन-बलरामपुर 08028 राँची जंक्शन से दिनांक 05.03.23 रविवार को 23:55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सोमवार को मूरी जं से 01:10 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 02:25 बजे, नेताजी सुभाषचंद्र बोस जं गोमो से 04:25 बजे, कोडरमा से 05:37 बजे, गया से 07:07 बजे, सासाराम से 08:22 बजे, पं दीनदयाल उपाध्याय जं से 10:25 बजे, वाराणसी जं से 11:55 बजे, मऊ से 13:40 बजे, भटनी से 14:50 बजे, देवरिया सदर से 15:20 बजे, गोरखपुर जं से 18:00 बजे, आनन्द नगर से 18:47 बजे, सिद्धार्थ नगर से 19:09 बजे, बढ़नी से 19:50 बजे, तुलसीपुर से 20:53 बजे छुटकर 22:00 बजे बलरामपुर पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में बलरामपुर-राँची जंक्शन (08027) बलरामपुर से दिनांक 07.03.23 मंगलवार को 08:45 बजे प्रस्थान कर तुलसीपुर से 09:25 बजे, बढ़नी से 10:20 बजे, सिद्धार्थनगर से 11:09 बजे, आनंदनगर से 12:10 बजे, गोरखपुर जं 13:30 बजे, देवरिया सदर से 14:38 बजे, भटनी से 15:05 बजे, मऊ से 16:20 बजे, वाराणसी जं 18:40 बजे, पं दीनदयाल उपाध्याय जं से19:30 बजे, सासाराम से 20:32 बजे, गया जं से 20:05 बजे, कोडरमा से 23:27 बजे दूसरे दिन बुधवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस जं गोमो से 01:08 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 02:30 बजे, मूरी जं से 03:40 बजे छुटकर 05:00 बजे राँची जंक्शन पहुँचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में स्लीपर श्रेणी -16, एसी तृतीय श्रेणी -3, एस एल आर डी श्रेणी के दो कोचों समेत कुल 21 कोच लगेंगे।
--------------------