माँझी पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान में लोगों को किया गया जागरूक!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: पुलिस सप्ताह के मौके पर माँझी पुलिस द्वारा आज शनिवार को सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। यह अभियान प्रभारी थाना प्रभारी नसीम खान के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान सबसे पहले थाना परिसर से बाइक रैली निकाली गई, जो थाना क्षेत्र के अंतिम छोर पर पहुंचकर जनसंवाद कर लोगों को जागरूक किया गया। हाथ में स्लोगन लिखे बड़ा सा बैनर लेकर गांव में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं लोगों से जिंदगी के महत्व के बारे में भी समझाया गया।
थाना प्रभारी श्री खान ने लोगों को जागरूक करते हुए दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट सफर नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर बाइक पर दो व्यक्ति सवार हैं तो दोनों को हेलमेट लगाना चाहिए और चार पहिया पर सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करना चाहिए, क्योंकि उनके घर वापस लौटने का इंतजार उनके परिजन को रहता है। आज जितना भी एक्सीडेंट हो रहा है उनमे अधिकांश सिर्फ लापरवाही के कारण हो रहा है। इस मौके पर एसआई संजय कुमार भारती व एएसआई डी एन राम सहित बड़ी संख्या में चौकीदार एवं ग्रामीण मौजूद थे।