अवैध शराब लदी पार्सल वान जब्त! चालक गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना पुलिस तथा उत्पाद विभाग की पुलिस एवं एलटीएफ के जवानों ने संयुक्त अभियान के तहत गुरुवार की सुबह यूपी बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु के उत्पाद चेकपोस्ट से शराब लदी एक पार्सल वान को जब्त कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों की होली की तैयारी पर पानी फिर गया है। जब्त ट्रक से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। वहीं दूसरी तरफ चालक को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार शराब लदा ट्रक चंडीगढ़ से चला था तथा गुवाहाटी पहुंचकर शराब अनलोड किया जाने वाला था। ट्रक में लदी शराब के ऊपर गत्ता डालकर शराब को कृत्रिम ढंग से छुपा दिया गया था। चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रक का स्कैन किये जाने के बाद शक के आधार पर केबिन को खोल कर गहराई से जांच की गई तो उसमें छुपाकर रखे गए 272 कार्टून शराब जब्त को जब्त कर लिया गया। ट्रक के भीतर से शराब बरामद होते ही पुलिस ने चालक को दबोच लिया। पुलिस द्वारा जब्त शराब का अनुमानित मूल्य ₹30 लाख रुपया आंका जा रहा है। उक्त अभियान में माँझी थाना पुलिस तथा उत्पाद विभाग की पुलिस के अलावा एलटीएफ के जवान भी शामिल थे। बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी तस्कर यूपी से शराब की तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं। हालाँकि तस्करों पर पुलिस की भी पैनी नजर है फिर भी तस्कर एवं पुलिस के बीच लुका छुपी का खेल जारी है। पूछे जाने पर माँझी के थानाध्यक्ष अशोक दास ने बताया कि होली के मद्देनजर तस्करों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है जिससे तस्करों में हड़कम्प ब्याप्त है।