मुबारकपुर हत्याकांड में पप्पू यादव पीड़ितों से मिल दिए सांत्वना व सहायता राशि!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: विगत दिनों मांझी प्रखंड के मुबारकपुर पंचायत के मुखिया आरती देवी के पति विजय यादव व उनके समर्थकों द्वारा तीन युवकों की बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी तथा एक युवक अभी भी इलाजरत है। इसको लेकर पीड़ित परिवार से मिलने पूर्णिया के पूर्व सांसद पप्पू यादव आज मुबारकपुर गांव पहुंच कर संतावना दिए। साथ ही मृतक के परिवार को एक-एक लाख रुपए दिए। वहीं इस को लेकर सारण के एसपी के द्वारा किये गए कार्रवाई के लिए धन्यवाद भी दिया।
वहीं शासन में ढिलायी को लेकर वे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर पूरा गरजे। सिधरिया के एक पीड़ित महिला को भी सहायतार्थ पचास हजार रुपए दिए। वहीं उन्होंने सरकार से मृतक के परिवार को पच्चीस पच्चीस लाख रुपए एवं सरकारी नौकरी की मांग की। उक्त मौके पर जन शक्ति पार्टी के सैकड़ों समर्थक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।