प्राचीन शिवालय में गूंजा बम-बम भोले!
झुंझुनूं (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों का उत्साह उमड़ा। प्रमुख आयोजन शहर के प्राचीन शिवालय और अंध विद्यालय में शिव मंदिर में हुआ यहां सुबह से महादेव के भक्त पहुंचने लगे है सुबह 6 बजे तक तो मंदिर के बाहर दूर तक श्रद्धालुओं की कतार लग गई थी। मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ को दूध, दही, घी, आक, धतूरा, भांग, गुलाल आदि से अभिषेक किया। मंदिर में दूर तक बाबा भोलेनाथ के भक्त ही नजर आ रहे थे मंदिर के बाहर लंगर भी चल रहा है कहीं आइसक्रीम तो कहीं चिप्स का लंगर लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया साथ में कहीं किन्नू बांटे गए तो कही दूध और खीर के प्रसाद से श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया शिव भक्त सुबह से ही लोगों का स्वागत करते हुए और प्रसाद लेकर जाने का आग्रह करते दिखे। कई संगठनों ने यहां भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था दिखाते हुए लंगर का भी प्रबंध किया है इसके अलावा शहर के और भी मंदिर जेसे नागेश्वर महादेव मंदिर महादेव मंदिर, गायत्री मंदिर परिसर के नरमदेश्वर महादेव मंदिर, श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के महादेव मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में शिव भक्त दर्शन के लिए पहुंचे।।