सारण: शराब के साथ वाहन व चालक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित बनवार फ्लाई ओभर ब्रिज के समीप दाउदपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब के साथ एक वाहन को जब्त कर लिया, साथ मे चालक को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम बताया कि शुक्रवार की संध्या बनवार फ्लाई ओभर ब्रिज पर तैनात पुलिस ने वाहन जांच के दौरान यूपी भारतीय मानवाधिकार एशोसिएशन के बोर्ड लगाए एक वाहन ब्रिज पर दिखाई पड़ा, जिसे रोकर जांचपड़ताल किया गया तो चला कि पानी की बोतल के आड़ में करीब एक लीटर शराब है। इसके बाद तत्काल पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक यूपी के गोरया छपरा गांव के जितेंद्र कुमार यादव बताया जाता है। जबकि जब्त वाहन रिविलगंज की है। वही गिरफ्तार चालक से आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।