युवा मोर्चा ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया का किया स्वागत!
बांदीकुई (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: भाजपा युवा मोर्चा शहर मंडल बांदीकुई के तत्वधान मे जयपुर से अलवर जा रही पूर्व सीएम महोदया वसुंधरा राजे सिंधिया का शिवानी होटल पर सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। अवधेश उपाध्याय जी ने बताया कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जी का युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने स्वागत और सम्मान किया और महिलाओं द्वारा पीली लुगड़ी ओढ़ाकर स्वागत करवाया गया। सीएम महोदया ने अलवर जाते समय शिवानी होटल पर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इस दौरान बांदीकुई स्थित आभानेरी की प्रसिद्ध चांद बावड़ी की तस्वीर भेंट कर सम्मान भी किया। इस दौरान युवा नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह प्रभाकर, भाजयुमो महामंत्री रौनक कट्टा, नवीन महावर, जितेन्द्र सैनी, उपाध्यक्ष यशपाल कर्दम, बलदेव मीणा, भुपेंद्र पाठक, विशंभर जांगिड़, कमल कांत श्यालावास, अनिल माल, मनोज माल, उदयभान शर्मा, अनिल पटवा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के अलवर आगमन पर किया देवेंद्र दत्ता ने भव्य स्वागत
रामगढ़ अलवर बुधवार को पूर्व गृहमंत्री भंवर जितेंद्र सिंह की पुत्री की शादी समारोह राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का अलवर आगमन पर मालाखेड़ा पूजा होटल पर रामगढ़ के पूर्व सरपंच भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट देवेंद्र दत्ता ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया का माला पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा एक ही नारा था वसुंधरा तुम आगे बढ़ो युवा संगठन आपके साथ है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दिन दत्ता के साथ उनके कार्यकर्ताउनके साथी युवा कार्यकर्ता युवा नेता हरप्रीत सिंह, रिंकू सैनी, डब्बू सैनी धीरज, राणावत मनप्रीत सिंह, सरबजीत सिंह, जानी राघव, आजाद, अरुण, अंकित रोहिताश, पूरण सिंह, पिंटू आदि मौजूद रहे।