सारण: दोहरे हत्या कांड के पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे रूड़ी! दिया सांत्वना!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने शनिवार की शाम मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में पिछले दिन हुए दोहरे हत्या कांड के पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे। इस दौरान उन्होंने मृतक अमितेश कुमार एवं राहुल के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया तथा हर संभव मदद का अस्वासन दिया।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सरकार पर मुझे कोई भरोसा नहीं है। प्रशासन अपना काम कर रही है, पीड़ितों को न्याय जरुर मिलेगा।
उक्त मौके पर राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह, शिवाजी सिंह, धर्मेद्र सिंह समाज, जितेंद्र स्वामी, राकेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, प्रमोद सिग्रीवाल, हेम सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।