मशरक के चरिहारा हंसाफीर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने की खबर पर ग्रामीणों ने जताया विरोध!
सारण (बिहार): मशरक प्रखंड क्षेत्र से गुजर रही एसएच-90 से चरिहारा गांव से हंसाफीर गांव होते हुए पानापुर प्रखंड क्षेत्र को जोड़ने वाला रेलवे क्रासिंग ढाला संख्या 2 के बंद होने की खबर पर ग्रामीणों ने मंगलवार को ढाला पहुंच विरोध दर्ज कराया। ग्रामीण का कहना है कि रेलवे क्रॉसिंग बंद हो जाने से हमारा आवागमन बंद हो जाएगा। रेलवे क्रसिंग के दूसरी ओर बसे पानापुर प्रखंड के पचासों गांव तथा मशरक प्रखंड के कुछ गांव में आवाजाही पर ब्रेक लग जाएगा है। जो ढाला बंद करना है वह बंद नही कर मुख्य रेलवे ढाला बंद करने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। ग्रामीण रंजन सिंह, बीरबल प्रसाद कुशवाहा भाजपा नेता, दिलिप सिंह, मुंद्रिका सिंह, राहुल सिंह, विश्वनाथ पंडित, राजा सहनी, प्रवीण साह, अजय सहनी समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि ढाला बंद करने से पचासों गांवों के समक्ष आवागमन की समस्या खड़ी हो जाएंगी। उक्त मौके पर पहुंचे भाजपा सांसद प्रतिनिधि बीरबल प्रसाद कुशवाहा ने महाराजगंज सांसद से मोबाइल पर बात कर कहा कि हमारी डीआरएम से बात हो गई है। फिर मंत्री से भी इस मुद्दे पर बात कर इसका निदान कराउंगा। फोन पर डीआरएम साहब ने कहा कि फिर से सर्वे के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।