महम्मदपुर पश्चिम पट्टी में कैंडल मार्च निकालकर युवाओं ने दी पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मांझी प्रखंड के महम्मदपुर बाजार के महम्मदपुर पश्चिम पट्टी में मंगलवार की शाम में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की बरसी पर कैंडल जलाकर कर भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई।कैंडल मार्च में भारत माता की जय, पुलवामा में शहीद हुए सैनिक अमर रहें आदि नारे लगाकर उनकी देशभक्ति में योगदान को नमन किया गया।
इस आयोजन में प्रिंस कुमार प्रसाद, राजा कुमार राम, दिनेश कुमार साह, अभिषेक कुमार मांझी, सुधीर कुमार मांझी आदि अन्य शामिल थे।