अष्ट दिवसीय अखण्ड अष्टयाम सह शिवलिंग प्राण- प्रतिष्ठात्मक महारुद्र महायज्ञ, भव्य कलश-यात्रा के साथ हुआ आरंभ!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के सिंगही मठिया महम्मदपुर गांव में अष्ट दिवसीय अखण्ड अष्टयाम सह शिवलिंग प्राण- प्रतिष्ठात्मक महारुद्र महायज्ञ रविवार को भव्य कलश-यात्रा के साथ आरंभ हुआ। रंग-बिरंगे परिधान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष, युवक-युवतियां व बच्चे पैदल व विभिन्न वाहनों से पांडेय छपरा, वृति आदि गांव होते हुए प्रसिद्ध महेन्द्रनाथ धाम कमल सरोवर के घाट पर पहुंचे। जहां पर यज्ञाचार्य प्रो. मनोज त्रिपाठी भार्गव व यज्ञ संरक्षक बाबा अवध बिहारी दास मानस की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने जलभरी की। उसके बाद सभी श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ जय शिव व हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ पंक्तिबद्ध होकर उक्त गांवों से होते हुए अनुष्ठान स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश आदि विधि प्रारम्भ हुई। यज्ञाचार्य प्रो. मनोज त्रिपाठी ने बताया कि 27 फरवरी को मंडप पूजन, वेदी पूजन, अग्नि-स्थापन, हवन व जलाधिवास, 28 फरवरी को मण्डपांग देव पूजन, धृतावास, अन्नाधिवास, वस्त्राधिवास, 1 मार्च को द्रव्य- अधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, 2 मार्च को स्नापन विधान, नगर परिभ्रमण, 3 मार्च को प्रसादाधिवास, प्राण-प्रतिष्ठा, नामकरण, शिव-पार्वती विवाह व 4 मार्च को हवन, आरती व भंडारा के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। महायज्ञ के दौरान पप्पू बाबा का कीर्तन-गायन भी होगा। अनुष्ठान स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा व मनोरंजन के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। महायज्ञ का शुभारंभ होने पर पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया है।