"जनता की समस्या को थाने में बैठाकर सुनना पुलिस का कर्तव्य होता है।" नीतीश कुमार
माँझी व दाउदपुर थाने में मुख्यमंत्री व डीजीपी के पुलिस-पब्लिक जनसंवाद का किया गया आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना परिसर में थानाध्यक्ष अशोक दास व दाउदपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम के नेतृत्व में रविवार को बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री एवं डीजीपी के लाइव जन संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस व पब्लिक के बीच की दूरी को कम करने के लिए "हम हैं आपके साथ थाना में बैठकर समस्या का करे निदान" का आह्वान किया गया।
उक्त लाइव प्रसारण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जनता की समस्या को थाने में बैठाकर सुनना पुलिस का कर्तव्य होता है। वहीं जनता का कर्तव्य है कि पुलिस के कार्यो में सहयोग करे। पुलिस और पब्लिक के बीच डर को भगाने व सामंजस्य बैठाने के लिए सीधा संवाद कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के तहत गति पर नियंत्रण, बाइक चलाते हुए मोबाइल पर बात चीत नही करने व दो पहिया पहिया वाहन पर बिना हेमलेट सफर नही करने की अपील की गई। इस दौरान लेजुआर के मुखिया पति ध्रुवदेव गुप्ता, बरेजा के मुखिया राजेश पांडेय, शीतलपुर पुष्पा देवी, जैतपुर दूधनाथ राम, गोबरही के सुनील सिंह, इनायतपुर के राजेश ठाकुर, बलेसरा के ओमप्रकाश कुशवाहा, दाउदपुर के अभिषेक कुमार सिंह, मदनसाठ के रामबहादुर सिंह आदि प्रतिनिधि जन संवाद में शामिल हुए।