मोनिका खटोतिया नगरपालिका अध्यक्ष
नोहर नगरपालिका ने हंगामेदार बैठक के बीच 78 करोड़ 68 लाख के बजट पर लगाई मोहर।
रिपोर्ट: सुरेश सैनी
/// जगत दर्शन न्यूज़
राजस्थान: खबर हनुमानगढ़ के नोहर से जहां नगरपालिका बजट बैठक हंगामेदार रही पालिकाध्यक्ष मोनिका खटोतिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 78 करोड़ 68 लाख रुपए का बजट पारित किया गया। बैठक में विपक्षी पार्षदों ने विकास कार्य में भेदभाव का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। आक्रोशित पार्षदों ने बजट की प्रतियां फाड़कर व मेजें पलट कर विरोध जताया। पार्षदों ने आरोप लगाया कि लंबे समय बाद नगर पालिका की बैठक आयोजित हो रही है और उसमें भी विपक्ष की आवाज को नहीं सुना जा रहा। भारी हंगामे के बीच महज 1 मिनट में ही बजट पारित कर दिया गया।
आक्रोशित विपक्ष के पार्षदों ने नगर पालिका में जमकर नारेबाजी भी की। उधर पालिका अध्यक्ष मोनिका खटोतिया ने भेदभाव जैसे आरोपों को नकारते हुए कहा कि सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने चौमुखी विकास को ही अपना ध्येय बताया।