"दिव्यालय एक व्यक्तित्व परिचय" में हुआ साक्षात्कार!
गजेंद्र हरिहरानो 'दीप'
होस्ट किशोर जैन"
रिपोर्ट: सुनीता सिंह सरोवर
प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती! हमारे आज के दिव्यालय एक व्यक्तित्व परिचय " में हमारे पटल गुरु, सचिव, अभिनेता एवं घनाक्षरी विशेषज्ञ दीप जी अपने ज्ञान की ज्योति से अपने शिष्यों के जीवन को निरंतर प्रकाशित कर समाज से तम का विनाश कर रहे हैं।
शारदे सुत दीप जी छत्तीसगढ़ के छोटे से गाँव के रहने वाले सादा जीवन उच्च विचार का पालन करने वाले एक शिक्षित परिवार से हैं, आपकी माता जी स्व. जानकी देवी और पिता का नाम राम जी एक संस्कारी व्यक्ति थे, जिनके कुशल देख रेख से आज आप स्वयं एक मिशाल पेश करते हैं।
आप पेशे से अध्यापक हैं, साथ ही साथ आप एक अच्छे अभिनेता, कहानीकार, शायर, और कवि हैं। बचपन से ही माता- पिता और बड़े भाई के पदचिन्ह पर चलते हुए उपन्यास पढ़ने लगे, इसके साथ ही आपको फिल्म देखने का भी शौक था, इन सब चीजों और लेखक दोस्तों की संगत ने आपको साहित्यकार, कवि बना दिया। आपकी रचनाओं में जीवन के विभिन्न पहलुओं का बखूबी चित्रण होता है, आपकी रचनाएँ कहानियों से जीवन के यथार्थ की झलक मिलती है, इसके साथ ही आप आकाशवाणी से भी जुड़े हुए हैं।
जीवन का फलसफा मानव जीवन अनमोल है अगर इस संसार में आए हैं तो, संसार में एक छाप छोड़ जाए, अपनी पदचिन्हों पर दुनिया को चलने के लिए मजबूर कर दिया जाए।
अंत में बेहतरीन संचालन कर रहे यू.के. से किशोर जैन जी ने अपने अतिथियों को धन्यवाद दिया इस नेक व सराहनीय कार्य के लिए दिव्यालय की संस्थापक व कार्यक्रम आयोजक व्यंजना आनंद 'मिथ्या 'और अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक मंजरी निधि 'गुल'जी को कार्यक्रम आयोजन के लिए धन्यवाद दिया तथा बताया की इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण Vyanjana Anand Kavya Dhara यूट्युब चैनल पर लाइव हर बुधवार शाम सात बजे हम देख सकते हैं या उसकी रेकॉर्ड वीडियो को बाद में देखा जा सकता है। पूरे दिव्यालय परिवार की तरफ से उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहाँ की आप के हौसलें को कोटि- कोटि नमन है।