/// जगत दर्शन न्यूज़
पटना: मानव सेवा अभियान में वितरित हुए भोजन के साथ वस्त्र!
पटना (बिहार): जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक पटना के तत्वधान में मानव सेवा अभियान चलाई जा रही है, जिसमें सक्रिय सदस्यों द्वारा लगभग 300 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को नए/पुराने गर्म कपड़े महिला/पुरुष एवं बच्चों को ज्ञान भवन, बापू सभागार से आरंभ होकर गांधी मैदान गोलार्ध घूम कर एवं एग्जीबिशन रोड में जरूरतमंद लोगों तक भोजन एवं कपड़ा का वितरण किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव कुमारी रश्मि गिरि के सहयोग से जरूरतमंदों को 200 लोगों को गर्म कपड़े एवं 300 लोगो तक भोजन पहुंचाया गया। इस अवसर पर कुमारी रश्मि ने कहा ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों तक आवश्यक वस्तु कपड़े, पुस्तकें एवं भोजन मुहैया कराना है। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेविका ज्योति कुमारी एवं आरती कुमारी ने खोज खोज कर जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े एवं भोजन पहुंचाया।
कार्यक्रम के संचालक समाजसेवी आर्यन गिरि ने कहा ट्रस्ट द्वारा एक नई पहल की गई है। हमारी साहित्यिक पुस्तकें लुप्त होने की कगार पर नजर आ रही है। सोशल मीडिया के कारण, साहित्य के पुस्तकें संग्रह कर अपनी विरासत को बचाना "बुक बैंक" द्वारा शुरू कर दी गई है। इस मौके पर समाजसेवी किशोर कुमार, कुमारी रीना, कुमारी रिंकू एवं कई युवा साथी उपस्थित होकर समय दान एवं जरूरतमंदों को सेवा किया।