/// जगत दर्शन न्यूज़
माँझी में गणतंत्र दिवस समारोह को भब्य बनाने के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू।
वरीय संवाददाता: मनोज सिंह
सारण (बिहार): माँझी में गणतंत्र दिवस समारोह को भब्य बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दिया गया है। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर प्रखंड मुख्यालय पर लगे शिलापट्ट की आकर्षक पेंटिंग कर उसपर अंकित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम को उकेरा जा रहा है। पेंटिंग कर रहे पेंटर आकाश कुमार ने बताया कि शिलापट्ट तथा झंडोत्तोलन मंच की पेंटिंग कर सेनानियों के प्रति श्रद्धांजलि का एक नागरिक के रूप में हमे भी अवसर मिलना गौरव की बात है। इसके अलावा प्रखंड मुख्यालय परिसर की साफ सफाई एवम रंगरोगन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। बताते चलें कि माँझी नगर पंचायत के गठन के पश्चात पहली बार झंडोत्तोलन कार्यक्रम में स्थानीय पदाधिकारियों तथा प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के अलावा इसबार मुख्य पार्षद विजया देवी तथा उप मुख्य पार्षद नीतू सिंह भी मंच पर मौजूद रहेंगी। झंडोत्तोलन के लिए नगर पंचायत के लोगों में इस बार लोगों में कुछ अलग ही उत्साह देखा जा रहा है।