प्रयागराज संगम-बस्ती मनवर संगम एक्सप्रेस बस्ती के स्थान पर मनकापुर में यात्रा समाप्त करेगी।
ब्रेकिंग न्यूज़ /// जगत दर्शन न्यूज़
गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) ब्यूरोचीफ वीरेश सिंह: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के टिनिच स्टेषन यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण 01, 05, 08 एवं 12 फरवरी,2023 को 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती मनवर संगम एक्सप्रेस बस्ती के स्थान पर मनकापुर में यात्रा समाप्त करेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम मनवर संगम एक्सप्रेस बस्ती के स्थान पर मनकापुर से चलाई जायेगी।