सीटेट के परीक्षा केंद्र पर लगी आग! स्थिति नियंत्रण में!
/// जगत दर्शन न्यूज़
पटना (बिहार): पटना में मंगलवार को CTET परीक्षा केंद्र में भीषण आग लग गयी। घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के खुदाबख्श लाइब्रेरी के पास स्थित एक परीक्षा केंद्र की है, जहाँ लगभग 100 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। घटना के बाद मौके पर काफी देर-तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
परीक्षा केंद्र में आग लगने की सूचना मिलते ही सीटेट परीक्षार्थियों के बीच भगदड़ मच गयी। हालांकि अभी स्थिति नियंत्रण में हैं। इधर मामले की सूचना मिलने के फौरन पश्चात फायर ब्रिगेड की टीम परीक्षा केंद्र पर पहुंच गयी तथा समय रहते आग पर काबू पा ली। सभी परीक्षार्थी भी केंद्र से बाहर निकल गये हैं। आगलगी के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि आग शायद शार्ट सर्किट से लगी थी।
इधर हादसे के बाद परीक्षा केंद्र के बाहर जुटे छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस ने छात्रों की सभी मांगों को सुना और लिखकर एक आवेदन देने को कहा है। हंगामा कर रहे छात्रों ने परीक्षा को रद्द करने की मांग की है। बता दें कि अगलगी की घटना प्रथम पाली की दौरान हुआ था।