पानापुर प्रखंड के भोरहा सारनपुर ग्राउंड में बादशाह प्रीमियम फाइनल मैच का हुआ आयोजन!
मैच के मुख्य अतिथि हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता व पूर्व एमएलसी प्रत्याशी संजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट मैच का हुआ विधिवत उद्घाटन!
बादशाह प्रीमियम लीग का हुआ भव्य आयोजन!
ब्यूरोचीफ वीरेश सिंह
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): पानापुर प्रखंड के भोरहा सारणपुर ग्राउंड मे बादशाह प्रीमियम लीग द्वारा आयोजित फाइनल मैच में बसहिया रवि 11 बनाम सुनिल 11 कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बसहिया रवि 11 की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। तथा मोरिया टीम के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा। दुसरी पारी मे विपक्षी टीम के द्वारा निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन ही बना सकी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारण के पूर्व MLC प्रत्याशी संजय कुमार सिंह एवं हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। मैन ऑफ द सिरीज रवि सिंह और मैन ऑफ द मैच राजन कुमार को दिया गया। मैच के संचालक अनिल मल्होत्रा और कमेंटेटर रंजन बाबा व अर्जुन यादव ने किया। बसहिया रवि 11 टीम के कप्तान रवि सिंह और मोरिया टीम सुनिल 11 के कप्तान सुनिल कुमार थे। मुख्य अतिथि संजय कुमार सिंह एवं दुर्गेश कुमार गुप्ता को को हजरत अंसारी ने फुलमाला तथा अंग वस्त्र से सम्मानित किया। वहीं मुख्य रूप से बीडीसी रूपेश कुमार साह, सतेंद्र सिंह, मुस्लिम अंसारी सहित हजारों दर्शक मैच में मौजूद रहे।