सारण: चला वाहन चेकिंग अभियान, लगाया गया जुर्माना
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना पुलिस ने बाजार क्षेत्र के तरैया मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसे बिना कागजात या बिना हैमलेट पहने चालकों में हड़कंप मच गया। इस वाहन चेकिंग के दौरान जिसके पास कागज व हैमलेट नहीं था, उसे दो हजार रूपये का जुर्माने के रूप में भड़ना पड़ा। माशरक थानाध्क्ष राजेश कुमार के निर्देश पर प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। बिना कागजात व हैमलेट के गाड़ी चलाने वाले से दो हजार जुर्माना राशि वसूल की गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अवांछनीय तत्वों पर काबू पाने के लिए अब लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।