मकर सक्रांति पर ग्रामीण विद्यालय में छाई खुशाली
सिरोही (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर : मकर सक्रांति पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय फुटेरा (आदर्श डूंगरी) में 50 बच्चों को सर्दी से राहत पाने के लिए नि:शुल्क गरम मोज़े वितरित किए गए। इसके साथ ही तिल के लड्डू, ड्राई फूड, चॉकलेट व अन्य सामग्री वितरित भी की गई। कार्यक्रम में उपस्थित भामाशाह उप सरपंच श्रीमती पवनी देवी कोदरला, श्रीमती गोदावरी रावल, श्रीमती बसंती रावल, श्रीमती अंबा रावल, श्रीमती शांति देवी एवं संस्था प्रधान निकिता बेरवा, अध्यापिका अंजना देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बेबी फुटेला, कुक हेल्पर राधा देवी आदि उपस्थित रहे।
बच्चों को मकर सक्रांति त्यौहार के महत्व को बताते हुए, कोरोना के बढ़ते प्रवाह से सावधानी रखने हेतु लाभदायक जानकारी प्रदान दी गई। भामाशाह द्वारा सामग्री वितरण कर जयकारे भी लगाए गए, जिससे बच्चों में खुशी की लहर भर गई।