ताजपुर : बच्चों के विवाद में जमकर मारपीट, आठ लोग गम्भीर रूप से घायल
मांझी (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर बाजार में बच्चों के विवाद में जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से कुल आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों ने मांझी पीएचसी पहुंचाया, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि बच्चों के विवाद में दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए तथा दोनों तरफ से लाठी डंडा व पत्थर आदि चलने लगा। हालाँकि दुकानदारों ने बीच बचाव कर झगड़ा छुड़ाया तथा अस्पताल पहुंचाया। घायलों में एक पक्ष के अमन प्रसाद 50 वर्ष, योगेन्द्र प्रसाद 45 वर्ष, अखिलेश्वर प्रसाद 35, बीरेन्द्र प्रसाद 28 वर्ष, तथा आशीष कुमार 18 वर्ष, जबकि दूसरे पक्ष के इसहाक मियाँ 60 वर्ष, आएशा बेगम 58 वर्ष तथा अशरफ मियाँ 30 वर्ष शामिल हैं।