सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ड्रेसर के नहीं रहने पर नाराज लोगों का हंगामा
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ड्रेसर के नहीं रहने पर नाराज लोगों का हंगामा
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ड्रेसर के नहीं रहने पर व्यवसायी के साथ चिकित्सा कराने आये नाराज युवकों ने आज हंगामा किया। हंगामा कर रहे युवकों ने इस दौरान चिकित्सक व महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। बताया जाता है कि एकमा बाजार के व्यवसायी गणेश कुमार के घायल होने के बाद उन्हें आवश्यक चिकित्सा कराने लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेकर पहुंचे उनके कर्मचारियों के द्वारा ड्रेसर के नहीं रहने पर हंगामा किया गया। बताया जाता है कि हंगामा कर रहे युवकों ने इस दौरान चिकित्सक व महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया.लोगों का आरोप है कि अस्पताल में ड्रेसर के नहीं रहने से घायलों का समुचित उपचार समय से नहीं होता है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल चिकित्सकों व महिला स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि ड्रेसर के पद रिक्त रहने से अस्पताल में वेवजह हंगामा होता है। हंगामा करने वालों के द्वारा इस दौरान चिकित्सक और महिला स्वास्थ्य कर्मियों को अपमानित किया जाता है। क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ड्रेसर को पदस्थापित किये जाने की मांग सिविल सर्जन से की है।