मटियार में ग्राम सभा का आयोजन
शराब से दूर रहने का लिया गया शपथ
मांझी (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: छपरा जिले के माँझी के ग्राम पंचायत राज मटियार में स्थित प्राथमिक विद्यालय धुसहां के प्रांगण में आज बुधवार को मुखिया सुनैना देवी की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में पंचायत सचिव सर्वजीत राय ने पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों को शराब का सेवन नही करने तथा इसे बढ़ावा नही देने की शपथ दिलाई। ग्राम सभा को सम्बोधित करते हुए मुखिया ने विकास कार्यों में पारदर्शिता बरते जाने का संकल्प दुहराते हुए पंचायत के प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों से सहयोग की अपील की। मुखिया पति सुमन प्रसाद ने आवास योजना का लाभ जाति सम्प्रदाय से अलग हटकर जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक परशुराम प्रसाद ने एक गीत के माध्यम से पंचायत के लोगों की एकजुटता को जरूरी बताया। ग्राम सभा में आवास सहायक अमितेष सिंह तथा पीआरएस संजय सिंह के अलावा अनुज मिश्रा, रामजी सिंह, नीतीश यादव, नगीना यादव, कप्तान बीन, साहेब हुसैन, भोला यादव, श्याम बिहारी प्रसाद, बृज किशोर मिश्रा, शैलेन्द्र मिश्रा, प्रधान प्रसाद तथा सुजीत सिंह समेत सैकड़ों महिला व पुरुष आदि मौजूद थे।