शैलेन्द्र ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर किया पौधारोपण
कचड़े को बनाया उपयोगी
छपरा (बिहार) संवाददाता अखिलेश्वर कुमार: छपरा जिले में स्वामी विवेकानंद जयंती को रास्ट्रीय युवा दिवस के रूप में बुद्धवार को हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस क्रम जहां लोग भाषण तथा केक काट रहे थे वहीं छपरा सदर के भैरोपुर के निवासी शैलेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर एक अच्छी पहल की। दरअसल इस अवसर के लिए शैलेन्द्र कुमार ने अपने घर पर ही सड़क पर फेंके गए कचड़े के रूप में फेंके गए प्लास्टिक के डब्बों में कुछ पौधों को तैयार किया था। खास कर ये पौधे इधर उधर फेंके गए फलों के बीजों से तैयार किए गए थे। इस दिन का उन्हें बेसब्री से इंतेजार था। मौका आते ही तैयार किये गए पौधों को छपरा-पटना मुख्य मार्ग (NH19) के किनारे खाली पड़े जमीन तथा बाग में लगा दिया। इस अवसर पर उनके साथ पंचायत समिति सदस्य श्री राम एकबाल चौरसिया श्रद्धा राम, विभा देवी, तथा नीतीश कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे। सभी ने शैलेन्द्र के इस पहल की प्रशंसा की।
शैलेन्द्र कुमार ने जगत दर्शन न्यूज़ को बताया कि "जो बीज हम फेंक देते हैं उससे भी पौधा बिना किसी खर्च के हम तैयार कर सकते है। ये नहीं कह सकते कि मेरे पास पौधा खरीदने का पैसा नहीं है। इक्षा है तो रास्ता भी है। मेरे द्वारा बरसात के दिनों में प्रत्येक रविवार को पौधा लगाने का कार्य किया जाता है। मैंने तो कचड़े को इस्तेमाल करने योग्य बनाने का बीड़ा उठाया है। यह तब चलेगी जब तक मेरी सांसे चलेगी।"