हड्डी कंपकंपाती ठंड़ में भी अलाव की व्यवस्था नहीं, अधिकारी व जनप्रतिनिधि बने मुकदर्शक
हड्डी कंपकंपाती ठंड़ में भी अलाव की व्यवस्था नहीं, अधिकारी व जनप्रतिनिधि बने मुकदर्शक
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: पिछले चार दिन से कड़ाके व हड्डी कंपकंपाती ठंड़ के प्रकोप से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं। एकमा प्रखण्ड के नगर पंचायत एकमा बाजार क्षेत्र में अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं होने से रेल यात्रियों, अस्पताल आने जाने वाले रोगियों व उनके साथ के सहयोगियों, हाट बाजार करनेवालों, ठेला चलाने वालों, टेम्पू चलाने वाले एवं सड़क किनारे फूटकर दुकानदारों को इस कंपकंपाती ठण्ड में काफी परेशानी हो रही है, लेकिन नगर पंचायत विभाग की ओर से अलाव की अब तक कोई व्यवस्था नहीं करने से इस क्षेत्र के लोग खासकर ग़रीब तबका के लोग बुरी तरह परेशान हैं।
हैरतअंगेज तथ्य तो यह है कि एकमा बाजार नगर पंचायत का कार्यालय निकट ही अवस्थित प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में ही है, फिर भी वरीय अधिकारी से लेकर नगर पंचायत एकमा बाजार के कार्यपालक पदाधिकारी तक एवं वार्ड पार्षद से लेकर विधायक तक मुकदर्शक बने हुए हैं। इस कडाके की ठण्ड में जनप्रतिनिधि कार्यालयों का उद्धाटन तो करते फिर रहे हैं, लेकिन इस हड्डीतोड कंपकंपाती ठण्ड में चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थाऩों जैसे रेलवे स्टेशन के बाहर, डाकघर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्रखण्ड मुख्यालय, बाजार आदि स्थानों पर अलाव जलवाने के बारे में उन्हें शायद स्मरण ही नहीं होता है।